CG Breaking: त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में नाबालिक की हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार...
आरंग: CG Breaking: आरंग क्षेत्र में मिले नर कंकाल के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। बरामद कंकाल ग्राम लखौली से गुमशुदा नाबालिक धनेंद्र साहू का निकला। इस सनसनीखेज मामले में आरंग पुलिस ने एक युवती समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
CG Breaking: पुलिस जांच में सामने आया कि यह हत्या त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग का नतीजा थी। मृतक धनेंद्र साहू आरोपी युवती से मोबाइल पर बातचीत करता था, जो युवती के प्रेमी को नागवार गुजरा। आक्रोशित प्रेमी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।
CG Breaking: आरोपियों ने 19 मार्च को धनेंद्र को कोसमखूंटा ले जाकर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी और शव को खेत में फेंक दिया। बाद में 5 मार्च को कोसमखूंटा के खार में नरकंकाल बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपियों में युवती टेमिन ध्रुव, उसका प्रेमी चंदन उर्फ सागर सिन्हा, राहुल ध्रुव और कुलेश्वर ध्रुव शामिल हैं। सभी आरोपी मंदिरहसौद थाना क्षेत्र के ग्राम रीवा के रहने वाले हैं। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
