
CG Breaking: पूर्व मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ ED ने पेश की 3841 पन्नों की चार्जशीट...
रायपुर: CG Breaking: शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ विशेष कोर्ट में चालान पेश कर दिया है। ईडी ने यह चालान रायपुर की विशेष अदालत में दाखिल किया, जिसमें कुल 3841 पन्ने शामिल हैं। इस चार्जशीट में कवासी लखमा के अलावा अनवर ढेबर, अनिल टुटेजा समेत 9 आरोपियों के साथ-साथ 12 डिस्टलर्स को भी आरोपी बनाया गया है। ईडी द्वारा प्रस्तुत इस चार्जशीट में यह खुलासा किया गया है कि घोटाले में शामिल सभी आरोपियों ने मिलकर एक बड़े षड्यंत्र को अंजाम दिया था। इस मामले में अब तक कुल 21 लोगों को नामजद आरोपी बनाया जा चुका है।
CG Breaking: गौरतलब है कि कवासी लखमा को शराब घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने जांच के दौरान कई अहम दस्तावेज और सबूत इकट्ठे किए हैं, जिनके आधार पर यह विस्तृत चालान पेश किया गया है। ईडी के अनुसार, इस घोटाले में अवैध रूप से शराब की बिक्री और उस पर टैक्स की चोरी कर करोड़ों रुपये की हेराफेरी की गई थी। इसके अलावा, घोटाले के जरिए सरकारी खजाने को भी भारी नुकसान पहुंचाया गया। अब इस मामले में कोर्ट की आगामी सुनवाई का इंतजार किया जा रहा है, जहां आरोपियों के खिलाफ साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर आगे की कार्यवाही होगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
1 thought on “CG Breaking: पूर्व मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ ED ने पेश की 3841 पन्नों की चार्जशीट…”