
नई दिल्ली/मुंबई: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार जीत हासिल करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं। टी20 विश्व कप 2024 की जीत के बाद जहां पूरी टीम एक साथ भारत पहुंची थी, वहीं इस बार खिलाड़ी अलग-अलग शहरों में उतरे। कप्तान रोहित शर्मा, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और श्रेयस अय्यर मुंबई हवाई अड्डे पर दिखाई दिए, जबकि रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती चेन्नई पहुंचे। वहीं, टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर दुबई से दिल्ली लौटे। इन खिलाड़ियों के भारत पहुंचने के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
Champions Trophy: दुबई में न्यूजीलैंड पर शानदार जीत
भारत ने दुबई में खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से मात देकर 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में सात विकेट खोकर 251 रन बनाए। भारत के सामने 252 रनों का लक्ष्य था, जिसे टीम ने 49 ओवर में छह विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने मुश्किल वक्त में 76 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत की राह पर ला खड़ा किया। यह भारत की सातवीं आईसीसी ट्रॉफी है। इससे पहले भारत ने 1983 और 2011 में वनडे विश्व कप, 2007 और 2024 में टी20 विश्व कप, साथ ही 2002, 2013 और अब 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा और टीम पूरे अभियान में अजेय रही, जिसमें उसने लगातार पांच मैचों में जीत दर्ज की।
Champions Trophy: अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे, फैंस का उत्साह चरम पर
टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरे, जहां प्रशंसकों की भीड़ ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। देश के विभिन्न शहरों में चैंपियंस ट्रॉफी के इन नायकों का स्वागत करने के लिए फैंस बड़ी संख्या में हवाई अड्डों पर जमा हुए। मुंबई में रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और श्रेयस अय्यर के आगमन पर भी फैंस का उत्साह देखते बन रहा। दूसरी ओर, कोच गंभीर के दिल्ली पहुंचने पर भी समर्थकों ने उनका अभिनंदन किया।
Champions Trophy: रवींद्र जडेजा की पत्नी ने देशवासियों को दिया श्रेय
रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर खुशी जताते हुए कहा, “यह जीत देशवासियों की दुआओं और प्रार्थनाओं का नतीजा है। भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और अजेय रही। हर खिलाड़ी ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। मुझे पूरा भरोसा है कि टीम भविष्य में भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखेगी।”
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.