
Kulbhushan Jadhav: तुर्बत: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में शुक्रवार रात एक सनसनीखेज घटना में मुफ्ती शाह मीर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मुफ्ती शाह मीर वही शख्स था, जिसने भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को ईरान से अगवा करने में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की सहायता की थी। पुलिस के अनुसार, मुफ्ती नमाज अदा करने के बाद तुर्बत की एक मस्जिद से बाहर निकल रहा था, तभी मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं।
Kulbhushan Jadhav: गंभीर रूप से घायल मुफ्ती को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। शाह मीर जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI) का सक्रिय सदस्य था और मुफ्ती की आड़ में हथियारों व मानव तस्करी में लिप्त था। वह ISI का करीबी सहयोगी माना जाता था और अक्सर आतंकी शिविरों में देखा जाता था।
Kulbhushan Jadhav: 2016 में ISI ने जाधव को ईरान-पाकिस्तान सीमा से अगवा किया था, जिसमें मुफ्ती की अहम भूमिका थी। जाधव को बाद में पाक सेना को सौंप दिया गया और 2017 में उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई। वह अभी भी पाक जेल में हैं। मुफ्ती पर पहले भी दो बार हमले हो चुके थे। हमलावरों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.