
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर क्रिकेट के रोमांच से सराबोर होने जा रही है। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) 2025 का शानदार आगाज कल यानी 8 मार्च से शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भारत, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी मैदान पर अपनी चमक बिखेरेंगे। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह किसी सपने के सच होने जैसा है, क्योंकि सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, युवराज सिंह, शेन वॉटसन जैसे सितारे एक बार फिर बल्ले और गेंद से कमाल दिखाएंगे।
पहला मुकाबला: भारत बनाम वेस्टइंडीज
टूर्नामेंट की शुरुआत 8 मार्च को भारत मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबले से होगी। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली भारतीय टीम का सामना कैरेबियाई दिग्गज ब्रायन लारा की टीम से होगा। यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
कब और कौन से मैच?
रायपुर को इस लीग के सात अहम मुकाबलों की मेजबानी मिली है। पूरा शेड्यूल इस प्रकार है:
8 मार्च: इंडिया मास्टर्स vs वेस्टइंडीज मास्टर्स
10 मार्च: श्रीलंका vs इंग्लैंड
11 मार्च: वेस्टइंडीज vs दक्षिण अफ्रीका
12 मार्च: इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया
13 मार्च: पहला सेमीफाइनल
14 मार्च: दूसरा सेमीफाइनल
16 मार्च: फाइनल
सभी मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे और स्टेडियम में क्रिकेट का जादू देखने का मौका प्रशंसकों को मिलेगा।*
टिकटों की कीमत और बिक्री
टूर्नामेंट के पहले मैच (भारत vs वेस्टइंडीज) की टिकटें 500 रुपये से शुरू हैं। लोअर टिकट 1000 रुपये, गोल्ड 6000 रुपये, प्लेटिनम 8000 रुपये और कॉर्पोरेट बॉक्स 10,000 रुपये में उपलब्ध हैं। बाकी लीग मैचों की टिकटें बेहद किफायती हैं, जो मात्र 100 रुपये से शुरू हो रही हैं। टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है और इन्हें बुक माय शो के जरिए ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। प्रशंसकों में टिकटों की जबरदस्त डिमांड देखी जा रही है।
दिग्गजों का जलवा
इस लीग में सचिन और लारा के अलावा युवराज सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान जैसे भारतीय सितारे और शेन वॉटसन जैसे अंतरराष्ट्रीय दिग्गज मैदान पर उतरेंगे। भारतीय टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
क्रिकेट प्रेमियों के लिए सुनहरा मौका
रायपुर में पहली बार इतने बड़े स्तर का मास्टर्स टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है। यह उन क्रिकेट फैंस के लिए सुनहरा अवसर है जो अपने पसंदीदा लीजेंड्स को लाइव एक्शन में देखना चाहते हैं। स्टेडियम में चौके-छक्कों की बारिश और रोमांचक मुकाबलों का इंतजार हर किसी को बेसब्री से है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.