
लाइव मैच में सो गया बल्लेबाज, फिर अंपायर को लेना पड़ा ये फैसला, क्रिकेट के इतिहास में अजीब घटना...
पाकिस्तान। क्रिकेट के मैदान पर कई अजीबोगरीब घटनाएं देखने को मिलती हैं, लेकिन पाकिस्तान के एक घरेलू मैच में जो हुआ, वह किसी ने सोचा भी नहीं था। इंटरनेशनल क्रिकेटर सऊद शकील बल्लेबाजी के दौरान सो गए और अंपायर ने उन्हें टाइम आउट करार दे दिया। यह घटना प्रेसिडेंट कप ग्रेड-1 टूर्नामेंट के एक मुकाबले में हुई, जहां स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान और पाकिस्तान टेलीविजन की टीमें आमने-सामने थीं।
सोते रह गए सऊद शकील
क्रिकेट के नियमों के अनुसार, अगर कोई बल्लेबाज तय समय के भीतर क्रीज पर नहीं पहुंचता, तो उसे टाइम आउट करार दिया जा सकता है। सऊद शकील के साथ भी ऐसा ही हुआ। उनका बल्लेबाजी का समय आया, लेकिन वे पवेलियन में ही गहरी नींद में सोए रह गए। समय सीमा समाप्त होते ही अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया, जिससे वह बिना एक भी गेंद खेले ही पवेलियन लौट गए।
7वीं बार हुआ ऐसा मामला
क्रिकेट के इतिहास में ऐसा बहुत कम हुआ है, लेकिन यह पहली बार नहीं है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह 7वीं घटना थी, जब किसी बल्लेबाज को सोने की वजह से टाइम आउट दिया गया। ऐसा माना जा रहा है कि सऊद शकील ऑड टाइमिंग के कारण गहरी नींद में चले गए, जिससे वह सही समय पर बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर सके।
स्टेट बैंक की टीम को झेलनी पड़ी हार
मैच की बात करें तो स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन पर सिमट गई। सऊद शकील को अपनी नींद की कीमत विकेट गंवाकर चुकानी पड़ी। उनकी इस गलती का असर टीम पर भी पड़ा और वह मजबूत स्थिति में नहीं आ पाई।
क्रिकेट इतिहास में यह एक अनोखा वाकया बन गया है, जिसे फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.