
Mahtari Vandan Yojana : इसी महीने से शुरू होगी नाम जोड़ने की प्रक्रिया, नई महिलाओं को मिलेगा लाभ...
Mahtari Vandan Yojana : रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन के तहत नई महिलाओं को जोड़ने की प्रक्रिया इसी महीने से शुरू होने जा रही है। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही योजना के लिए आवेदन पोर्टल को फिर से खोला जाएगा, जिसके बाद नई महिलाएं इसका लाभ उठा सकेंगी।
Mahtari Vandan Yojana : बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान महतारी वंदन योजना को लेकर विपक्ष के सदस्यों ने सरकार पर सवाल उठाए। विपक्ष ने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से योजना के क्रियान्वयन और लाभार्थियों को लेकर जवाब मांगा। इस पर मंत्री राजवाड़े ने सदन को बताया कि वर्तमान में राज्य की 69,63,621 महिलाओं को योजना का लाभ मिल रहा है।
Mahtari Vandan Yojana : मंत्री ने बताया कि महतारी वंदन योजना के तहत अब तक 44,425 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, 45,018 सहायिकाओं, 9,73,441 विधवाओं और 1,05,520 परित्यक्ता महिलाओं को लाभ दिया जा चुका है। यह योजना राज्य की महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
Mahtari Vandan Yojana : नई महिलाओं को मिलेगा मौका-
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जल्द ही महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू की जाएगी। इसके लिए पोर्टल को खोला जाएगा, जिसके माध्यम से नई महिलाएं आवेदन कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य अधिक से अधिक महिलाओं को आर्थिक सहायता और सशक्तिकरण प्रदान करना है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.