
IIT Baba Abhay Singh arrested : आईआईटी बाबा के पास से गांजा बरामद, गिरफ्तार...
IIT Baba Abhay Singh arrested : जयपुर। सोशल मीडिया पर आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह को जयपुर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर आत्महत्या की धमकी दी थी, जिसके बाद शिप्रा पथ थाना पुलिस ने रिद्धि सिद्धि पार्क स्थित क्लासिक होटल पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार किया। बता दें कि अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए आत्महत्या की धमकी दी थी।
IIT Baba Abhay Singh arrested : इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें होटल से हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उनके पास से गांजा बरामद किया है, जिसके चलते उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट) के तहत कार्रवाई की जा सकती है। फिलहाल पुलिस अभय सिंह से पूछताछ कर रही है।
IIT Baba Abhay Singh arrested : उनके सोशल मीडिया पोस्ट और गांजा बरामद होने के मामले की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.