
Uttarakhand Avalanche: चमोली हिमस्खलन में 50 का रेस्क्यू, 4 की मौत, रेस्क्यू अभियान जारी...
चमोली : उत्तराखंड के चमोली जिले में हुए भीषण हिमस्खलन में माणा गांव के पास निर्माण कार्य में लगे 55 मजदूर बर्फ में फंस गए। राहत और बचाव कार्य में जुटी टीमों ने अब तक 50 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है, लेकिन इनमें से चार मजदूरों की मौत हो गई। वहीं, पांच मजदूरों को बचाने के लिए अभी भी रेस्क्यू अभियान जारी है।
बचाव कार्य में जुटे हेलीकॉप्टर और सेना की टीमें
हिमस्खलन के कारण सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं, जिस वजह से रेस्क्यू अभियान में 6 हेलीकॉप्टरों की तैनाती की गई है। इनमें भारतीय सेना विमानन के 3 चीता हेलीकॉप्टर, वायुसेना के 2 चीता हेलीकॉप्टर और एक नागरिक हेलीकॉप्टर शामिल है। आइबेक्स ब्रिगेड की बचाव टीम इस अभियान का नेतृत्व कर रही है।
रेस्क्यू अभियान में शामिल अधिकारी ने दी जानकारी
बचाव कार्य में लगे एक अधिकारी ने बताया, “अब तक 50 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है, लेकिन चार घायल मजदूरों की मृत्यु हो गई। घायलों को प्राथमिकता के आधार पर बाहर निकाला जा रहा है, जबकि सेना बाकी बचे पांच मजदूरों को बचाने के लिए पूरी ताकत से अभियान चला रही है।”
मुख्यमंत्री कर रहे निगरानी
इस घटना को लेकर सीएम खुद हालात पर नजर बनाए हुए हैं। इसके अलावा, वरिष्ठ सेना अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान की समीक्षा कर रहे हैं।
गौरतलब है कि शुक्रवार को चमोली जिले में अचानक हिमस्खलन होने से सीमा सड़क संगठन (BRO) के 55 निर्माण श्रमिक बर्फ में दब गए थे। प्रशासन, सेना और एयरफोर्स की टीमें राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
अभी भी जारी है जंग, जल्द बचाए जाएंगे शेष मजदूर
बचाव दल बचे हुए पांच मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास कर रहा है। सेना, वायुसेना और स्थानीय प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई से जल्द ही सभी को सुरक्षित निकालने की उम्मीद की जा रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.