
CT 2025 AUS vs AFG: बारिश की भेंट चढ़ा मुकाबला, सेमीफाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया...
CT 2025 AUS vs AFG: लाहौर: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच लाहौर में खेला गया मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। इस मैच के रद्द होने से ऑस्ट्रेलिया को 1 अंक मिला और वह ग्रुप बी की पहली टीम बन गई, जिसने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है।
बारिश के कारण मैच हुआ रद्द
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 273 रन बनाए थे। जवाब में जब ऑस्ट्रेलिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तभी 13 ओवर पूरे होने से पहले ही बारिश शुरू हो गई। मैदान का ड्रेनेज सिस्टम प्रभावी न होने के कारण मैदान पूरी तरह तालाब में बदल गया, जिससे मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका। इस वजह से दोनों टीमों को एक-एक अंक बांट दिया गया।
CT 2025 AUS vs AFG: अफगानिस्तान के सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार
इस मुकाबले के ड्रॉ होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के 4 अंक हो गए और उसने सेमीफाइनल में जगह बना ली।
अफगानिस्तान के 3 अंक हो चुके हैं, लेकिन उसका सेमीफाइनल में पहुंचना अभी भी तय नहीं है।
अब अफगानिस्तान को साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच 1 मार्च को होने वाले मुकाबले पर निर्भर रहना होगा।
सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं तीन टीमें
अब तक तीन टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं:
ग्रुप A से भारत और न्यूजीलैंड
ग्रुप B से ऑस्ट्रेलिया
अब 1 मार्च को होने वाले साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड मुकाबले पर सबकी नजरें रहेंगी। अगर साउथ अफ्रीका यह मैच जीत लेती है, तो वह भी 4 अंकों के साथ सेमीफाइनल में जगह बना लेगी। लेकिन अगर इंग्लैंड जीतता है, तो समीकरण बदल सकते हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.