
Raipur News : शहीद जवानों के परिजनों को पुलिस की नौकरी, SSP उमेद सिंह ने किया सम्मानित...
Raipur News : रायपुर। पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. लाल उमेद सिंह ने शहीद और दिवंगत पुलिसकर्मियों के परिजनों को अनुकंपा के आधार पर पुलिस विभाग में नौकरी प्रदान की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में शहीद और दिवंगत कर्मियों के परिवार के सदस्यों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इस कार्यक्रम में शहीद आर.क.427 भरत लाल साहू की पत्नी नंदेश्वरी साहू को सहायक उप निरीक्षक (ASI) के पद पर नियुक्त किया गया।
Raipur News : भरत लाल साहू बीजापुर जिले में एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान माओवादियों के साथ मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए थे। इसके अलावा, दिवंगत पुलिसकर्मियों के परिजनों को भी नौकरी प्रदान की गई। जिला रायपुर में पदस्थ सउनि कैलाशनाथ शांडिल्य की पुत्री कु. नेहा शांडिल्य को आरक्षक (जीडी) के पद पर नियुक्त किया गया। वहीं, एमटी पूल में पदस्थ प्रधान आरक्षक (चालक) अजय कुमार सोनी के पुत्र मयंक सोनी और जिला रायपुर में पदस्थ आर.08 मुकेश भण्डारी की पत्नी गंगोत्री भण्डारी को भी आरक्षक (जीडी) के पद पर नियुक्ति दी गई।
Raipur News : SSP डॉ. लाल उमेद सिंह ने नियुक्त किए गए परिजनों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि पुलिस विभाग हमेशा शहीदों और उनके परिवारों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा, “शहीदों का बलिदान अमर है और उनके परिवारों की सेवा करना हमारा कर्तव्य है।” इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया और उनके साहस और संघर्ष को सलाम किया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.