
IPL 2025: इस इंग्लिश खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स ने बनाया मेंटर....
IPL 2025: नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। टूर्नामेंट से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ी घोषणा की है। फ्रेंचाइजी ने गुरुवार को बताया कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन नए सीजन में टीम के मेंटर के रूप में शामिल होंगे। 44 वर्षीय पीटरसन पहले भी 2012 से 2014 तक दिल्ली के लिए खेल चुके हैं और अब कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बनकर वापसी कर रहे हैं। दिल्ली अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेगी।
IPL 2025: पीटरसन नए हेड कोच हेमंग बदानी के साथ काम करेंगे। बदानी के अलावा सहायक कोच मैथ्यू मॉट, गेंदबाजी कोच मुनाफ पटेल और क्रिकेट निदेशक वेणुगोपाल राव भी कोचिंग यूनिट में शामिल हैं। पिछले सीजन में रिकी पोंटिंग के जाने के बाद टीम ने कोचिंग ढांचे में बदलाव किया है। पीटरसन का यह कोचिंग में पहला अनुभव होगा। इससे पहले वह कमेंट्री में सक्रिय थे।
IPL 2025: आईपीएल में पीटरसन ने पांच टीमों – दिल्ली डेयरडेविल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के लिए 36 मैचों में 1001 रन बनाए। अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने टेस्ट में 8181, वनडे में 4440 और टी20 में 1176 रन बनाए।
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स नए कप्तान की भी तलाश में है। अक्षर पटेल, केएल राहुल और फाफ डु प्लेसिस इसके प्रबल दावेदार हैं। कप्तानी का फैसला जल्द हो सकता है। पीटरसन की वापसी से टीम को नई मजबूती मिलने की उम्मीद है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.