
Ardha Kumbh: अर्धकुंभ की तैयारियां शुरू, जानिए कब और कहां होगा इसका आयोजन....
Ardha Kumbh: हरिद्वार: विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ 2025 का समापन आज प्रयागराज में हो गया। 45 दिनों तक चले इस विशाल मेले में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम के पवित्र जल में स्नान किया। महाशिवरात्रि के मौके पर अंतिम स्नान में 1.32 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई, जिसके साथ ही यह आयोजन ऐतिहासिक बन गया। मेला प्रशासन ने इस अवसर पर 120 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा की। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर लिखा, “महाकुंभ 2025 में महाशिवरात्रि के पावन स्नान पर सभी श्रद्धालुओं का अभिनंदन। भगवान शिव और मां गंगा सबका कल्याण करें।”
Ardha Kumbh: अब श्रद्धालुओं की नजर अगले कुंभ पर है। जानकारी के मुताबिक, अगला कुंभ मेला 2027 में होगा, जिसे “अर्धकुंभ 2027” के नाम से जाना जाएगा। यह आयोजन प्रयागराज नहीं, बल्कि उत्तराखंड के हरिद्वार में मां गंगा के तट पर होगा। उत्तराखंड सरकार ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अर्धकुंभ को भव्य, सुरक्षित और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बनाया जाए।
Ardha Kumbh: हरिद्वार में हाल ही में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, पार्किंग और बुनियादी ढांचे पर चर्चा हुई। गढ़वाल के आईजी ने बताया कि तैयारियों के लिए बजट और संसाधनों पर भी विचार किया गया। महाकुंभ 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित कई बड़े नेताओं ने स्नान किया था। अब हरिद्वार में 2027 का अर्धकुंभ भी भव्य होने की उम्मीद है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.