
CG News : महिला शिक्षक की दबंगई, प्रधानपाठक को चप्पलों से पीटा... देखें वीडियो
CG News : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान की तैयारियों के बीच ग्राम धनौली स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में बड़ा विवाद सामने आया है। यहां सहायक शिक्षिका अर्चना टोप्पो और हेड मास्टर भीष्म प्रसाद त्रिपाठी के बीच झगड़ा हो गया, जिसके बाद शिक्षिका ने हेड मास्टर को चप्पल से पीट दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चे भी इस घटना की पुष्टि करते नजर आ रहे हैं।
CG News : बता दें कि 17 फरवरी को होने वाले मतदान की तैयारियों के दौरान हेड मास्टर भीष्म प्रसाद त्रिपाठी ने पोलिंग बूथ के लिए कक्षा-कक्ष का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया। इस पर सहायक शिक्षिका अर्चना टोप्पो ने विरोध जताया और कक्षा में सामान रखने से मना कर दिया। हेड मास्टर के समझाने पर शिक्षिका ने गुस्से में आकर उन्हें अपशब्द कहे और चप्पल से पीटना शुरू कर दिया।
CG News : हेड मास्टर का आरोप है कि शिक्षिका ने उन्हें गाली-गलौज और मारपीट करने के साथ ही बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी। उन्होंने इसकी शिकायत सी.ए.सी. सुमित दुबे और संकुल प्रभारी अखलेश्वर सोनवानी को दी, लेकिन शिक्षिका का गुस्सा शांत नहीं हुआ।
CG News : पहले भी हो चुकी है शिकायत-
हेड मास्टर ने बताया कि पिछले दो साल से शिक्षिका उनके साथ दुर्व्यवहार कर रही हैं और शासकीय कार्यों में बाधा डाल रही हैं। इसको लेकर पहले भी शिक्षा विभाग और प्रशासन को शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
CG News : वीडियो हुआ वायरल, पुलिस में दर्ज हुई शिकायत-
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शिक्षिका को हेड मास्टर को चप्पल से मारते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद हेड मास्टर ने गौरेला थाने में शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.