Bhopal Crime News : भोपाल में दिल दहला देने वाली घटना : CRPF जवान ने पत्नी को गोलियों से किया छलनी, उसके बाद खुद भी......
भोपाल : Bhopal Crime News : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बंगरसिया स्थित एक कॉलोनी में सीआरपीएफ जवान रविकांत वर्मा ने रात 1:30 बजे अपनी पत्नी रेनू वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी।
Bhopal Crime News : घटना के बाद, उसने पुलिस कंट्रोल रूम और डायल 100 को कॉल कर खुद हत्या की जानकारी दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो जवान का शव खून से लथपथ पड़ा था और पास ही उसकी पत्नी का शव भी मिला।
घटनास्थल पर मिले अहम प्रमाण:
पुलिस ने मौके से रविकांत की सर्विस राइफल और आठ कारतूस बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में पत्नी के शरीर में पीठ और पसली पर दो घाव साफ दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक, रविकांत ने कॉल कर बताया था कि उसने अपनी पत्नी को गोली मारी है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों को कितनी गोलियां लगी हैं।
पुलिस और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद घटना के कारणों का पता चलने की उम्मीद है। एसीपी रजनीश कश्यप ने बताया कि दोनों शव एक कमरे में थे, जबकि उनके दो छोटे बच्चे दूसरे कमरे में बिलख रहे थे। गोलियों की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
परिवार और पृष्ठभूमि:
रविकांत वर्मा और रेनू वर्मा सीआरपीएफ कैंप के पास सिविल कॉलोनी में किराए से रहते थे। उनका परिवार मूल रूप से भिंड के मिहोना का रहने वाला था और उनके दो बच्चे भी हैं—एक ढाई साल की बेटी और 6 साल का बेटा।
पड़ोसियों की जानकारी:
पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि रविकांत और रेनू के बीच आए दिन झगड़े होते थे, और उनकी आवाज अक्सर सुनाई देती थी। पुलिस अब इस हत्याकांड की गहराई से जांच कर रही है, और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या का कारण क्या था।

2 thoughts on “Bhopal Crime News : भोपाल में दिल दहला देने वाली घटना : CRPF जवान ने पत्नी को गोलियों से किया छलनी, उसके बाद खुद भी……”