उत्तराखंड : 38th National Games: उत्तराखंड में जारी 38वें नेशनल गेम्स के पहले दिन कर्नाटक के तैराकों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने 5 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल अपने नाम किए। खासतौर पर 14 साल की युवा तैराक धीनिधि देसिंघु ने शानदार खेल दिखाते हुए 3 गोल्ड मेडल जीते। वहीं, शूटिंग स्पर्धा में उम्मीद के मुताबिक कुछ परिणाम देखने को मिले, लेकिन अनुभवी निशानेबाज और लंदन ओलंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट विजय कुमार के लिए यह दिन निराशाजनक रहा, क्योंकि वह क्वालिफिकेशन राउंड तक नहीं पार कर सके।
स्विमिंग में कर्नाटक का दबदबा
हल्द्वानी में हो रही स्विमिंग स्पर्धा में कर्नाटक की उभरती तैराक धीनिधि देसिंघु ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उन्होंने महिलाओं की 200 मीटर फ्रीस्टाइल में रिकॉर्ड 2 मिनट 3.24 सेकेंड के समय के साथ गोल्ड मेडल जीता। इसके अलावा, उन्होंने 100 मीटर बटरफ्लाई में भी पहला स्थान हासिल कर गोल्ड पर कब्जा जमाया।
धीनिधि की सफलता यहीं नहीं रुकी। उन्होंने 4×100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में भी अपनी टीम को गोल्ड दिलाया और इस तरह एक ही दिन में 3 गोल्ड मेडल जीतकर सुर्खियां बटोरीं।
उनके अलावा, अनुभवी भारतीय ओलंपियन श्रीहरि नटराज ने भी 2 गोल्ड मेडल जीते। उन्होंने पुरुषों की 200 मीटर फ्रीस्टाइल और 4×100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में कर्नाटक के लिए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। कर्नाटक को पहले दिन 2 सिल्वर मेडल भी मिले। स्विमिंग में कर्नाटक के अलावा तमिलनाडु ही एकमात्र ऐसा राज्य रहा, जिसने गोल्ड मेडल जीता।
38th National Games: शूटिंग में विजय कुमार को झटका
देहरादून में चल रहे शूटिंग मुकाबलों में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे दिग्गज निशानेबाज विजय कुमार को निराशा हाथ लगी। लंदन ओलंपिक में पिस्टल शूटिंग का सिल्वर मेडल जीतने वाले विजय कुमार पुरुषों की रैपिड फायर राउंड में फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में असफल रहे।
इस स्पर्धा में पंजाब के विजयवीर सिंह सिद्धू 587 पॉइंट्स के साथ टॉप पर रहे। उनके अलावा हरियाणा के अनीश भानवाला (582), सेना के नीरज कुमार (579), राजस्थान के भावेश शेखावत (577), सेना के ही ओंकार सिंह (574) और गुरप्रीत सिंह (574) ने भी फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
महिला निशानेबाज रमिता ने फाइनल में बनाई जगह
एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली महिला निशानेबाज रमिता जिंदल ने 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन में पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने 634.9 पॉइंट्स स्कोर किए। इस स्पर्धा में महाराष्ट्र की आर्या बोरसे दूसरे और तमिलनाडु की नर्मदा राजू तीसरे स्थान पर रहीं।
इसके अलावा, केरल की विदरसा के विनोद चौथे स्थान पर रहीं, जबकि मध्य प्रदेश की श्रेया अग्रवाल (632.0), गुजरात की इलावेनिल वलारिवन (631.9), कर्नाटक की मेघना सज्जनर (631.2) और ओडिशा की मान्यता सिंह (630.1) भी फाइनल में पहुंचने में सफल रहीं।
नजरें दूसरे दिन के रोमांचक मुकाबलों पर
38वें नेशनल गेम्स के पहले दिन कर्नाटक के तैराकों ने शानदार प्रदर्शन किया, जबकि शूटिंग में कुछ चौंकाने वाले नतीजे सामने आए। अब सभी की नजरें दूसरे दिन होने वाले मुकाबलों पर टिकी हैं, जहां और भी रोमांचक प्रदर्शन देखने को मिल सकते हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.