नई दिल्ली। Ambani-Trump Meeting: अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी से मुलाकात की। दरअसल, ट्रंप के शपथ ग्रहण से एक दिन पहले 18 जनवरी को वाशिंगटन डीसी में एक खास कैंडललाइट डिनर का आयोजन किया गया। इस डिनर में मुकेश और नीता अंबानी सहित कई उद्योग जगत के प्रमुख लोग मौजूद थे।
Ambani-Trump Meeting: इस डिनर को फेसबुक के CEO मार्क जुकरबर्ग ने होस्ट किया, जिसमें कई भारतीय और ग्लोबल बिजनेस लीडर शामिल हुए। मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं। उन्हें इस शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के साथ तस्वीरें खिंचवाई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं।
Ambani-Trump Meeting: शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे। इसके अलावा, एलॉन मस्क, जेफ बेजोस, मार्क जुकरबर्ग, सम ऑल्टमैन, और कई प्रमुख व्यक्ति भी इस ऐतिहासिक मौके पर मौजूद होंगे। सूत्रों के अनुसार मुकेश अंबानी और नीता अंबानी 20 जनवरी को ट्रम्प परिवार के निजी आमंत्रित सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। बता दें कि अंबानी फैमिली के ट्रंप फैमिली से करीबी संबंध हैं।
Ambani-Trump Meeting: बता दें कि अंबानी परिवार और ट्रंप परिवार के बीच काफी करीबी संबंध हैं। भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी 2017 में हैदराबाद में आयोजित ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट के दौरान इवांका ट्रंप की उपस्थिति में मौजूद थे। उस समय इवांका, जो डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और उनकी सलाहकार थीं, भारत दौरे पर आई थीं। इसके अलावा, मुकेश अंबानी 2020 में उस समय भी मौजूद थे जब डोनाल्ड ट्रंप अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान भारत दौरे पर आए थे।
Ambani-Trump Meeting: मार्च 2024 में, अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट की तीन दिवसीय प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में इवांका ट्रंप, उनके पति जेरेड कुशनर और उनकी बड़ी बेटी अरेबेला रोज शामिल हुए थे। यह भव्य समारोह गुजरात के जामनगर में आयोजित हुआ था। इस दौरान ट्रंप परिवार ने पारंपरिक भारतीय परिधान पहनकर तस्वीरें साझा की थीं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.