Raipur News : मंत्री केदार कश्यप की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक, 150 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण...
Raipur News : रायपुर : रायपुर कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई। प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने राजधानी में प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने, पेट्रोलिंग को मजबूत करने और यातायात को सुव्यवस्थित करने की दिशा में दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने अवैध शराब पर कड़ी कार्रवाई करने और सूखा नशा पर नियंत्रण लगाने की भी आवश्यकता जताई। इसके अलावा, जिले में इस वर्ष 150 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए नए भवन बनाए जाने की योजना की घोषणा की।
आरटीई के तहत गरीब बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दिलाने की भी बात कही। साथ ही, राजस्व के विवादित और अविवादित सीमांकन प्रकरणों को 15 दिनों के भीतर निपटाने का आदेश दिया गया।
