Mahakumbh 2025: प्रयागराज में होगा 'नदी संवाद' का आयोजन....
Mahakumbh 2025: प्रयागराज : महाकुंभ 2025 के अवसर पर 20 जनवरी को ‘नदी संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसका मुख्य उद्देश्य नदियों के संरक्षण और उन्हें प्रदूषण मुक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित करना है।

इस कार्यक्रम के संयोजक जीवकांत झा और आयोजक अरुण सिंह ने एशियन न्यूज़ से विशेष बातचीत में बताया कि देश की कई नदियाँ विलुप्ति की कगार पर हैं, जो अत्यंत गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने नदियों के पर्यावरणीय और सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर जन-जागरूकता बढ़ाना और ठोस कदम उठाना बेहद आवश्यक है।
