MP News :मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शहडोल संभाग के तीनों जिला कलेक्टरों को स्टार्ट-अप के लिए युवा उद्यमियों को तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि राज्य सरकार स्व-रोजगार के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगी और प्रदेश में रोजगार बढ़ाना उनकी सरकार का मुख्य लक्ष्य है। मध्यप्रदेश के शहडोल में 7वां रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव शुरू होने जा रहा है, जिसमें अब तक 20 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि उद्योग लगाने के लिए आने वाले निवेशकों को कोई कठिनाई नहीं होने दी जाएगी। निवेशकों की सुविधा के लिए हर जिले में इन्वेस्टमेंट फैसिलिटेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं, और कलेक्टरों को इनका नोडल अधिकारी बनाया गया है।
MP News : मुख्यमंत्री ने बताया कि 2025 को उद्योग वर्ष के रूप में मनाया जाएगा और इसी वर्ष फरवरी में भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जाएगा, जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। शहडोल जिले की खनिज संपदा, पर्यटन, और ऊर्जा में निवेश को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है, साथ ही शहडोल की भौगोलिक स्थिति और मजबूत सड़क और रेलवे नेटवर्क इसे औद्योगिक और लॉजिस्टिक्स केंद्र के रूप में विकसित होने की क्षमता प्रदान करती है।
MP News : अब तक के रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव्स में विभिन्न स्थानों पर निवेश प्रस्तावों की भारी संख्या प्राप्त हो चुकी है, जैसे उज्जैन में 1 लाख करोड़, जबलपुर में 22 हजार करोड़, ग्वालियर में 8 हजार करोड़, सागर में 23 हजार 181 करोड़, रीवा में 30 हजार 814 करोड़, और नर्मदापुरम में 31 हजार 800 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.