Check Webstories
Related Stories
Subscribe and Follow Us:
Mahakumbh 2025 : प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। हरिद्वार में गंगा स्नान के बाद उन्होंने सोशल मीडिया (X) के जरिए अपनी प्रतिक्रिया साझा की और कुंभ मेले की व्यवस्था पर सवाल उठाए। अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ के दौरान सरकार के तमाम दावों के बावजूद वास्तविकता कुछ और ही है। श्रद्धालु पानी, भोजन और ठंड से बचने के लिए बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि श्रद्धालुओं को पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को कई-कई किलोमीटर तक पैदल चलने पर मजबूर किया जा रहा है। सर्दी के मौसम में ठंड से बचाव के लिए सरकार ने कोई ठोस इंतजाम नहीं किए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आम श्रद्धालुओं की समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है, और लोग सरकार की लापरवाही से त्रस्त हैं।
सपा प्रमुख ने सरकार पर गरीब नाविकों की आजीविका छीनने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गंगा किनारे नाविक अपनी नावों से जीवनयापन करते हैं, लेकिन सरकार ने उनकी नावों पर पाबंदी लगाकर उनके रोजगार पर संकट खड़ा कर दिया है। कुंभ मेले में जहां आस्था और सेवा का भाव होना चाहिए, वहां सरकार केवल आर्थिक लाभ के उद्देश्य से काम कर रही है।
अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि यही कारण है कि कुंभ मेले की पूरी व्यवस्था चौपट हो चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केवल दिखावे और प्रचार में व्यस्त है, जबकि आम जनता को कोई राहत नहीं मिल रही है।
सपा प्रमुख ने कहा कि जनता भाजपा सरकार के कुशासन से तंग आ चुकी है और 2027 का इंतजार कर रही है। उन्होंने भरोसा जताया कि जनता भाजपा को सत्ता से हटाकर एक नई शुरुआत करेगी।
महाकुंभ जैसा विशाल आयोजन, जो आस्था और अध्यात्म का प्रतीक है, उसमें इस तरह की अव्यवस्थाएं न केवल श्रद्धालुओं को परेशान कर रही हैं, बल्कि सरकार की कार्यक्षमता पर भी सवाल खड़े करती हैं। अखिलेश यादव ने इन मुद्दों को उठाकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया है और गरीबों और आम जनता के हक के लिए आवाज बुलंद की है।
Subscribe to get the latest posts sent to your email.