नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी और आप के बाद अब कांग्रेस के बड़े नेता भी चुनावी मैदान में सक्रिय हो गए हैं। वे दिल्ली में छोटी-बड़ी सभाओं के माध्यम से माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने नई घोषणा की है। पायलट ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो शिक्षित बेरोजगारों को प्रोत्साहन देने के लिए एक साल तक हर महीने 8500 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। इस योजना का नाम ‘युवा उड़ान योजना’ होगा, जिसके तहत युवाओं को एक साल की अप्रेंटिसशिप दी जाएगी और हर महीने 8500 रुपये दिए जाएंगे। पायलट ने यह भी कहा कि दिल्ली का चुनाव पूरी पार्टी अपनी पूरी ताकत से लड़ रही है और कांग्रेस की सरकार बनने पर दिल्ली में फिर से विकास होगा।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव, प्रदेश प्रभारी काजी निजामुद्दीन, एनएसयूआई अध्यक्ष वरुण चौधरी सहित अन्य नेता भी इस मौके पर मौजूद थे।
सचिन पायलट ने कहा, “दिल्ली में 5 तारीख को नई सरकार चुनी जाएगी और कांग्रेस पूरी मेहनत से चुनाव लड़ रही है। जब-जब कांग्रेस की सरकार रही है, दिल्ली में शानदार विकास हुआ है। पिछले कुछ वर्षों में केवल कीचड़ उछालने का काम हुआ है, जबकि आप और बीजेपी के सांसदों ने दिल्ली के लिए कुछ नहीं किया। कांग्रेस के समय में दिल्ली देश के सभी मेट्रो शहरों से ज्यादा विकसित थी।”
देवेंद्र यादव ने दिल्ली कांग्रेस की पहल को लेकर कहा कि कांग्रेस युवा बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए राजमहल और शीश महल से हटकर नई योजनाओं पर काम कर रही है। इससे पहले, कांग्रेस ने ‘प्यारी दीदी योजना’ के तहत 2500 रुपये प्रति माह और 25 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा की गारंटी दी है।
देवेंद्र यादव ने आप सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “तिहाड़ जेल पुकार रहा है, फिर आएंगे केजरीवाल। तिहाड़ जेल की दीवारों पर लिखा है, फिर आएंगे केजरीवाल। यही कारण है कि भ्रष्टाचार के मामलों में पूरा कैबिनेट जेल जा चुका है। केजरीवाल ने दिल्ली को भ्रष्टाचार का मॉडल दिया, विकास का नहीं। शीला दीक्षित के समय में दिल्ली को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने पर काम किया गया था।”
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.