Raipur Crime News : पत्नी की हत्या के बाद पति ने किया आत्महत्या का प्रयास....
रायपुर : Raipur Crime News : राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम कोटनी में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। पति संतोष यादव ने गुस्से में आकर पत्नी दुर्गा यादव की हत्या कर दी।
गुस्से में पत्थर से हमला
जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद के बाद संतोष यादव ने गुस्से में वजनी पत्थर से हमला कर अपनी पत्नी की जान ले ली।
आरोपी ने कीटनाशक पीकर की आत्महत्या की कोशिश
हत्या के बाद आरोपी ने खुद को खत्म करने के लिए कीटनाशक पी लिया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
पुलिस कर रही है जांच
मंदिर हसौद थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। हत्या और आत्महत्या के प्रयास के पीछे के कारणों को जानने के लिए पुलिस परिवार और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग स्तब्ध हैं। पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
