
Raipur : युवा कांग्रेस ने "यंग इंडिया बोल" के पांचवे संस्करण की शुरुआत की....
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
Raipur : युवा कांग्रेस ने "यंग इंडिया बोल" के पांचवे संस्करण की शुरुआत की....
इन मुद्दों को प्रमुखता से उठाने के लिए युवा कांग्रेस ने “यंग इंडिया बोल” अभियान का आयोजन किया है, जिसका पांचवा सीजन अब लॉन्च किया गया है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को अपनी बात रखने का अवसर मिलेगा, और विजेताओं को 50,000 रुपये का पुरस्कार मिलेगा।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://asiannewsbharat.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-07-at-1.11.33-PM.mp4?_=2इस आयोजन का उद्देश्य प्रदेश और देशभर में बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे ज्वलंत मुद्दों पर युवाओं की आवाज उठाना है। आकाश शर्मा ने कहा कि “यंग इंडिया बोल” के इस प्लेटफार्म के माध्यम से प्रदेश भर से कई नए प्रवक्ता सामने आए हैं, जो स्थानीय मुद्दों पर आवाज उठा रहे हैं।
यह प्रतियोगिता पहले जिले स्तर पर होगी, फिर प्रदेश और अंत में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले युवा देश के विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी राय रख सकते हैं, और उनके कौशल को निखारने का यह एक बेहतरीन मौका है।
Subscribe to get the latest posts sent to your email.