भूपेश बघेल : मुकेश चंद्राकर हत्या पर सरकार पर भ्रष्टाचार दबाने का आरोप....
जांजगीर : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जांजगीर में बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मुकेश चंद्राकर ने भ्रष्टाचार के खिलाफ खबर चलाई थी, जिसके बाद यह दुखद घटना घटी। बघेल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो भी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाता है, उसे दबाने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जब विधायक कवासी लखमा ने PWD के भ्रष्टाचार को लेकर विधानसभा में सवाल उठाया, तो उनके खिलाफ ED की कार्रवाई शुरू कर दी गई।
अब जब पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने PWD की सड़क निर्माण में गड़बड़ी को उजागर किया, तो उनकी हत्या कर दी गई। बघेल ने कहा कि प्रदेश के PWD मंत्री अरुण साव, जो उप मुख्यमंत्री भी हैं, के विभाग के खिलाफ सवाल उठाने पर उन्हें डराया या मारा जाता है। इस सरकार में भाजपा के शासन के तहत हर किसी को दबाया जा रहा है और हर कोई तनाव में है।
