
Puspha 2 First Review है 'पुष्पा', फायर क्लाइमेक्स में अल्लू अर्जुन ने उड़ाए होश, कहां रही कमी
‘पुष्पा 2’ मास सिनेमा की वो धमाकेदार पार्टी है जिसका इंतजार जनता सांस थामे कर रही थी. अल्लू अर्जुन ने पुष्पराज के रोल में जनता को एक और तगड़ा मास हीरो दिया है, जो सीधा रॉकी भाई (KGF 2) जैसे हीरो की लीग में है. फर्स्ट हाफ में फ़िल्म का माहौल पूरा सेट किया गया है. पुष्पराज का एम्बिशन फर्स्ट हाफ को चलाने वाला ईंधन है, लेकिन इंजन है श्रीवल्ली के साथ उसका रिश्ता. अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना की केमिस्ट्री और उनकी परफॉरमेंस पूरी तरह मैच करती है. फहाद फाजिल पूरी तरह उस विलेन के रोल में जमते हैं, जो पुष्पराज के सामने खड़ा हो सकता है. फिल्म की हिंदी डबिंग में दिक्कतें हैं, खासकर गाने बर्दाश्त करना भारी लगता है. लेकिन ये समस्या झेलने के बाद, ‘पुष्पा 2’ एक विनर लगती है. फर्स्ट हाफ की पेस भी अच्छी है और कहानी खिंचती नहीं लगती.