
यूरोप में नाव पलटने से 5 पाकिस्तानी प्रवासियों की मौत, मानव तस्करी के खिलाफ सरकार की कार्रवाई
यूरोप में अवैध रूप से नाव से प्रवेश करने के प्रयास के दौरान पांच पाकिस्तानी नागरिकों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री, मोहसिन नकवी ने संघीय जांच एजेंसी (FIA) को मानव तस्करी नेटवर्क के खिलाफ देशभर में कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आपराधिक माफियाओं को खत्म करने की चेतावनी देते हुए कहा कि ये माफिया परिवारों के परिवार तबाह कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के आदेश पर एक विशेष समिति भी बनाई गई है, जिसे आंतरिक मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव की अध्यक्षता में गठित किया गया है। यह समिति ऐसे मामलों की जांच करेगी और न्याय सुनिश्चित करेगी।
घटना की जानकारी
बता दें कि ग्रीस के दक्षिणी द्वीप गावडोस के पास लकड़ी की नाव पलट गई थी, जिसमें पांच पाकिस्तानी प्रवासी डूब गए। इनकी मौत के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने मानव तस्करी की निंदा की है और इसे घृणित प्रथा बताया।
मानव तस्करी की गंभीर समस्या
पिछले वर्ष भी पाकिस्तान में मानव तस्करी की गंभीर घटना हुई थी। जून 2023 में ग्रीस के खुले समंदर में एक नाव पलट गई, जिसमें लगभग 82 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें पाकिस्तान, सीरिया और मिस्र के नागरिक शामिल थे। ऐसे मामले पाकिस्तान में मानव तस्करी के बढ़ते खतरे को उजागर करते हैं और सरकार को सख्त कार्रवाई की आवश्यकता दिखाते हैं।
पाकिस्तानी सरकार अब मानव तस्करी माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में जुटी है, ताकि देश के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और उन्हें इस घातक प्रथा से बचाया जा सके।