
4G Mobile Network
4G Mobile Network : कोंटा : सुकमा के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ‘‘कुंदेड़’’ में सुरक्षा बलों के अथक प्रयास से नवीन स्थापित मोबाईल टॉवर से प्रारम्भ हुआ कुंदेड़ क्षेत्र में जियो 4 जी मोबाईल नेटवर्क ।
छत्तीसगढ़़ शासन द्वारा ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना अन्तर्गत सुरक्षा कैम्पों के आस-पास ग्रामों में शत प्रतिशत 4 जी नेटवर्क कनेक्टीविटी देने की है योजना।
मोबाईल टॉवर लगने से आस-पास क्षेत्रों के ग्रामीणों में खुशी का है माहौल।
कुंदेड़, जगरगुण्डा, उरसांगल, गोंदपल्ली, दुरनदरभा व आस-पास क्षेत्रों में अब नही होगी ग्रामीणों को मोबाईल नेटवर्क एवं इंटरनेट की समस्या।
विगत 01 वर्ष में जिला सुकमा पुलिस के प्रयास से 14 स्थानों में जियों 04 जी नेटवर्क मोबाईल टावर स्थापित कर
मोबाईल कनेक्टीविटी की सुविधा प्रारम्भ किया जा चुका है जिसका लाभ अंदरूनी क्षेत्रों के ग्रामीणजन एवं सुरक्षा बल के जवान ले रहे है।