
38TH NATIONAL GAMES: उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स की शुरुआत कल से, 9545 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा...
देहरादून: 38TH NATIONAL GAMES: इस समय देश और दुनिया की नजरें देवभूमि उत्तराखंड पर हैं, जहां 28 जनवरी से 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार हो रहा है और प्रदेश की धामी सरकार ने इस खेल महोत्सव की हर तैयारी पर बारीकी से नजर रखी है। राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने के लिए देशभर से खिलाड़ी उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। कुल 9545 खिलाड़ी इस खेल महोत्सव में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, जबकि खिलाड़ियों और उनके स्टाफ को मिलाकर यह संख्या लगभग 16,000 तक पहुंच सकती है। अब तक 8627 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है और यह प्रक्रिया जारी है।
राष्ट्रीय खेलों के दौरान गोल्फ और ताइक्वांडो को छोड़कर कुल 9545 खिलाड़ी भाग लेंगे। इसके अलावा तकनीकी स्टाफ, ऑफिशल्स और सपोर्ट स्टाफ मिलाकर कुल संख्या 17 से 18 हजार तक जा सकती है। उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष में हो रहे इस ऐतिहासिक इवेंट में 4701 महिला खिलाड़ी और 4844 पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे। इन खेलों में 34 खेल शामिल हैं, जिनमें सबसे ज्यादा खिलाड़ी एथलेटिक्स (700) में भाग लेंगे। इसके अलावा ट्रायथलॉन (128), शूटिंग (400), फुटबॉल (352), बैडमिंटन (240), हॉकी (360), वेटलिफ्टिंग (160), और अन्य खेलों में भी खिलाड़ियों की भारी संख्या है।
खेल विभाग ने सभी राज्यों के अधिकारियों से अपील की है कि वे जीएमएस पोर्टल पर खिलाड़ियों और स्टाफ का रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द करें, ताकि आयोजन को बेहतर तरीके से सुचारू रूप से चलाया जा सके। साथ ही, इस बार खेलों के आयोजन के दौरान विशेष डे-नाइट मुकाबले होंगे, जिनमें प्रतियोगिताओं का समय सुबह 6 बजे से लेकर देर रात तक होगा। प्रतियोगिता स्थल पर लाइटिंग की व्यवस्था विशेष प्रकार की होगी, जिन्हें कंप्यूटर से कंट्रोल किया जाएगा, ताकि खिलाड़ियों को कोई समस्या न हो और मैच के दौरान रोशनी का प्रभाव खेल पर न पड़े।