
एमपी में बढ़ीं MBBS की 300 सीटें...
मंदसौर : एमपी में बढ़ीं MBBS की 300 सीटें मंदसौर, नीमच-सिवनी में मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण अब 65 साल में रिटायर होंगे आयुर्वेदिक डॉक्टर प्रधानमंत्री मोदी ने तीन मेडिकल कॉलेज समेत पांच नर्सिंग कॉलेज का वर्चुअली लोकार्पण और भूमिपूजन किया। तीनों मेडिकल कॉलेज में 100-100 MBBS सीटें हैं। प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्था से लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े।
मुख्य बिंदु:
नए मेडिकल कॉलेज: मंदसौर, नीमच और सिवनी में खोले गए हैं, जिनका निर्माण 961 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है
नर्सिंग कॉलेज: साथ ही, पीएम मोदी ने पांच नए नर्सिंग कॉलेजों की आधारशिला भी रखी
आयुर्वेदिक डॉक्टरों की रिटायरमेंट उम्र: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आयुर्वेदिक डॉक्टरों की रिटायरमेंट उम्र को 62 से बढ़ाकर 65 वर्ष करने की घोषणा की
प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार पर जोर दिया और कहा कि देश में स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास तेजी से हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले दस वर्षों में कई नए मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं, जिससे चिकित्सा शिक्षा में सुधार हो रहा है