Mahtari Vandan Yojana: महिलाओं के खाते में आज आएगी महतारी वंदन योजना की 21वीं किश्त, थोड़ी देर में उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन करेंगे जारी
Mahtari Vandan Yojana: रायपुर। Vice President CP Radhakrishnan Chhattisgarh Visit: राज्योत्सव के समापन कार्यक्रम उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। रायपुर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत राज्यपाल रामेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया। उपराष्ट्रपति राज्योत्सव (Rajyotsav) के समापन कार्यक्रम शामिल होंगे जिसके बाद वे राजनांदगांव में महिला सम्मेलन में महतारी वंदन योजना की 21वीं किश्त जारी करेंगे ।
उपराष्ट्रपति सुबह 10 बजे राजभवन से रवाना होकर सेंध लेक में आयाजित रोमांचक एयर शो में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 12:35 बजे वे राजनांदगांव के लिए रवाना होंगे, जहां आयोजित लखपति दीदी सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी मंच साझा करेंगे।
Mahtari Vandan Yojana महतारी वंदन योजना की 21वीं किश्त जारी
राजनांदगांव में उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन के करकमलों से महतारी वंदन योजना की 21वीं किश्त के रूप में 69 लाख से अधिक महिलाओं को 647 करोड़ 28 लाख 36 हजार 500 रुपये की राशि दी जाएगी। यह राशि सीधे महिलाओं के बैंक खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर की जाएगी।
इस बार लाभार्थी महिलाओं में 7,658 महिलाएं बस्तर संभाग के उन गांवों से हैं, जो हाल ही में राज्य सरकार के माओवाद उन्मूलन अभियान (Anti-Maoist Campaign) के चलते नक्सल प्रभाव से मुक्त हुए हैं। इन महिलाओं को पहली बार योजना का लाभ मिलेगा।
Mahtari Vandan Yojana अब तक जारी हुई 13,024 करोड़ की राशि
महतारी वंदन योजना के तहत अब तक 20 किश्तों में 13,024 करोड़ 40 लाख रुपये की सहायता राशि दी जा चुकी है। यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महिला सशक्तिकरण की गारंटी को पूरा करती है। 21वीं किश्त जारी होने के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 13,671 करोड़ 68 लाख रुपए तक पहुंच जाएगा।
Mahtari Vandan Yojana महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम
इस योजना का उद्देश्य राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना और उन्हें परिवार की आर्थिक धुरी के रूप में स्थापित करना है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि सरकार हर महिला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
