
रायपुर के बीटीआई ग्राउंड में 17 दिवसीय गोंडवाना महोत्सव का आयोजन, मेले में कला संस्कृति के साथ भक्ति की बहेगी बयार
रायपुर : गोंडवाना महोत्सव : रायपुर में पहली बार ऐसा हो रहा है जहां मेले में कला और संस्कृति के साथ भक्ति की बयार बहने वाली है…दरअसल मां पीतांबरा जन सेवा समिति की ओर से बीटीआई ग्राउंड में आयोजित 17 दिवसीय गोंडवाना राष्ट्रीय आजीविका एवं सांस्कृतिक कला महोत्सव का आयोजन किया गया है… जिसका प्रवेश बिल्कुल निःशुल्क है…
ऐसा पहली बार हुआ है जहां जगन्नाथ मंदिर के तर्ज पर गोंडवाना महोत्सव मेले का भव्य गेट लोगों को देखने को मिलेगा…. 200 फीट भव्य गेट दूर से ही दर्शकों को अपने और आकर्षित कर रहा है इस मेले में प्रदेश सहित देश भर की कलाकृतियां और आकर्षक वस्तुएं उपलब्ध है। मेले के आयोजक वैभव सिंह सिसोदिया और सौरभ सिंह सिसोदिया ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े
पैमाने पर मेले का आयोजन किया गया है…विगत वर्ष कि तरह इस वर्ष भी भक्ति थीम पर मेले का आयोजन किया गया है…जहां लोगों को मेले की आनंद के साथ भक्ति का भी आनंद मिलेगा…मेले में 300 से अधिक अलग अलग प्रकार की दुकानें लगी है…वहीं हर दिन प्रदेश सहित देश भर के मशहूर कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे साथ ही हर दिन प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी….
जगरनाथ मय हुआ बीटीआई ग्राउंड
रायपुर के बीटीआई ग्राउंड जगन्नाथमय हो गया है… वहीं पहली बार रायपुर में मेले को मंदिर के तर्ज पर बनाया गया है 200 फीट के इस गेट को कोलकाता के लगभग 100 कारीगरों ने पिछले 15 दिनों में तैयार किया है… यह गेट बांस और थर्माकोल की कारीगरी से कई सुंदर कलाकृति की गई है साथ ही सुंदर मूर्तियां भी बनाई गई है जिसे देखकर लोग मंत्र मुक्त हो रहे हैं…
हर दिन होगी रंगारंग प्रस्तुति…
मेले में हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में रंग रंग प्रस्तुति होगी… क्षेत्रीय कलाकारों के साथ देश भर के प्रसिद्ध कलाकार भी इसमें हिस्सा लेंगे और अपनी मनमोहक प्रस्तुति देंगे… कलाकार नृत्य और संगीत की प्रस्तुति देंगे.. साथ ही मेहंदी रंगोली नृत्य गायन कला प्रतियोगिता और व्यंजन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा.. जिसमें कोई भी प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं…
मेले में हैंडमेड एवं हैंडलूम और आकर्षक झूले भी
हर साल की तरह इस साल भी मेले में देश-प्रदेश के विभिन्न हस्तशिल्प, हैण्डलूम, ऑटोमोबाइल, फूड ज़ोन, घरेलू उपकरण, फर्नीचर, प्रॉपर्टी, रियल स्टेट, मनोरंजन, गॉरमेंट्स, ज्वेलरी और कई राज्यों की प्रदर्शनी लगी जिसमे भारी छूट मिल रही है… रायपुर में पहली बार 28 सीटर जॉइंट व्हील झूला, ड्रैगन, पैंथर और बच्चों के कई प्रकार के आकर्षण झूले भी मौजूद
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.