16th Central Finance Commission : केंद्रीय वित्त आयोग पीसी….क्या हैं खास

16th Central Finance Commission

16th Central Finance Commission

16th Central Finance Commission : केंद्रीय वित्त आयोग पीसी16वें केंद्रीय वित्त आयोग के प्रतिनिधि मंडल तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं… 11 से 13 जुलाई तक राज्य के अधिकारियों और मंत्रियों के साथ चर्चा कर रहे हैं…आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मंत्री मंडल से भी मुलाकात किए…आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने प्लीज कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पूरे 28 राज्यों में केंद्रीय वित्त आयोग का दौरा होगा…

Pradhan Mantri Awas Yojana : प्रधानमंत्री आवास योजना : ग्रामीण बेघर को मिल रहा है खुद का घर

16th Central Finance Commission : छत्तीसगढ़ दूसरा पड़ाव है उन्होंने कहा कि मंत्रियों और अधिकारियों से राज्य की आंतरिक तौर पर चर्चाएं हो रही है वहीं अलग अलग जन प्रतिनिधियों से भी आयोग चर्चा करने वाला है उनसे भी सुझाव लिए जाएंगे…साथ अलग अलग प्रदेशों के सेंट्रल टैक्स की अनुशंसाएं ली जाएंगी…

16th Central Finance Commission

हालांकि आज साय मंत्रिमंडल से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ से जुड़ी परियोजनाओं पर चर्चा हुई…उन्होंने कहा कि चर्चा में पता चला कि छत्तीसगढ़ ने एक अच्छा प्रोग्रेस दिखाया है आगे हर क्षेत्र में हो..चाहे रेल, रोड और एयर कनेक्टिविटी को कैसे बढ़ाया जाएगा इसमें विचार हुआ है छग एक प्रोड्यूसिंग स्टेट है तो उसकी भरपाई कैसे की जाएगी इसमें भी चर्चा हुई है…राज्यों में टैक्स संबंधित चर्चा पर

Raipur Chhattisgarh : प्रवेश एवं प्रतियोगी परीक्षाओं एवं मौसमी बीमारियों के संबंध में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश
कहा कि सेंट्रल टैक्स का वर्टिकल डिविजिबल पूल 41% राज्यों के बीच डिवाइड होता है अब 41% को बढ़ाकर 50% करने की मांग रखी जा रही है राज्य गठन से अब तक प्रोग्रेस का रिपोर्ट प्रस्तुत हुआ है… उन्होंने कहा कि सभी राज्यों के भ्रमण करने के बाद तय किया जाएगा की किसको तरजीह दी जाए…

See also  Central Finance Commission : केंद्रीय वित्त आयोग के दल ने उद्योग और वाणिज्य संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ की चर्चा

 

Share this news

Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: