
120 Bahadur Teaser Out
120 Bahadur Teaser Out : मुंबई। फिल्मी पर्दे पर एक बार फिर देशभक्ति की भावनाओं से सराबोर कहानी लेकर आ रहे हैं फरहान अख्तर। फिल्म ‘120 बहादुर’ का दमदार टीज़र रिलीज़ हो चुका है, जिसमें फरहान मेजर शैतान सिंह भाटी का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। यह वही परमवीर चक्र विजेता हैं जिन्होंने 1962 के रेज़ांग ला युद्ध में अद्वितीय साहस और शौर्य का प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया था।
एक युद्ध नहीं, एक भावना है
टीज़र की शुरुआत ही बर्फ से ढके युद्धक्षेत्र से होती है। गोलियों की गूंज, सैनिकों की टुकड़ी, और फरहान अख्तर की गंभीर आवाज दर्शकों को जज्बाती कर देती है। यह सिर्फ एक वॉर फिल्म नहीं, बल्कि 120 सैनिकों की बलिदान गाथा है, जिन्होंने हजारों चीनी सैनिकों के सामने भी “हम पीछे नहीं हटेंगे” का उद्घोष किया और मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए।
एक बार फिर दिलों पर छाने को तैयार
‘भाग मिल्खा भाग’ और ‘लक्ष्य’ जैसे किरदारों से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना चुके फरहान इस बार एक रियल हीरो की भूमिका में हैं। उनके लुक, संवाद अदायगी और आंखों में उतरता जज्बा यह साबित करता है कि यह फिल्म उनके करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक होगी।
असली लोकेशन
लद्दाख, राजस्थान और मुंबई जैसे विविध लोकेशनों पर फिल्माई गई यह फिल्म अब तक के सबसे बड़े स्तर पर बनी युद्ध फिल्मों में से एक है। हर फ्रेम, हर सीन एक ऐतिहासिक पल को जीवंत करता है। चाहे वह बर्फीली घाटियों में संघर्ष हो या वीरों की अंतिम हुंकार, फिल्म हर पहलू में रियल और रूहानी लगती है।
निर्देशक और निर्माता की टीम
इस ऐतिहासिक फिल्म का निर्देशन राजनीश रेजी घोष ने किया है, जबकि इसके निर्माता हैं रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और अमित चंद्रा। फिल्म के निर्माण में प्रामाणिकता और भावनात्मक गहराई का विशेष ध्यान रखा गया है।
रिलीज डेट
देशभक्ति की भावना और शौर्य की मिसाल पेश करती फिल्म ‘120 बहादुर’ 21 नवंबर 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.