
दक्षिण चीन सागर में चीन और फिलीपींस के बीच जारी विवाद में भारत ने फिलीपींस का समर्थन किया है. भारत की ओर से फिलीपींस को समर्थन किए जाने से चीन भड़क गया है. चीन ने कहा है कि तीसरे पक्ष (देश) को इस मुद्दे में किसी भी तरह का हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है.भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा था कि भारत, राष्ट्रीय संप्रभुता को बनाए रखने में फिलिपींस का दृढ़ता से समर्थन करता है. विदेश मंत्री जयशंकर की ओर से की गई टिप्पणी पर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि समुद्री विवाद संबंधित देशों के बीच हल किया जाता है. तीसरे पक्ष को किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप करने का हक नहीं है.लिन जियान ने आगे कहा, “संबंधित देशों से हम आग्रह करते हैं कि वे दक्षिण चीन सागर मुद्दे को लेकर सच्चाई बताएं. साथ ही चीन की क्षेत्रीय संप्रभुता और समुद्री अधिकारों तथा दक्षिण चीन सागर को शांतिपूर्ण और स्थिर बनाए रखने के लिए क्षेत्रीय देशों के प्रयासों का सम्मान करें.”